बिल गेट्स ने विंडोज़ के प्रतिद्वंद्वी लिनक्स बनाने वाले लिनुस से पहली बार की मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने हाल ही में पहली बार लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माता लिनुस टॉर्वाल्ड्स से मुलाकात की है। टॉर्वाल्ड्स ने लिनक्स को मुफ्त में उपलब्ध कराया था इस वजह से माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम का वह सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी रह चुका है। दोनों ने माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर के सीटीओ द्वारा आयोजित डिनर में हिस्सा लिया था।

Load More