बुलेट बाइक बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 4% उछले लेकिन ब्रोकरेज ने 25% घटाया टारगेट प्राइस
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बुलेट बाइक बनाने वाली आयशर मोटर्स का टारगेट प्राइस घटाकर ₹4079 किया जो शुक्रवार की क्लोज़िंग की तुलना में 25% कम है। वहीं, ब्रोकरेज ने कंपनी को अंडरवेट टारगेट रेटिंग दी है। गौरतलब है, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4% की तेज़ी के साथ ₹5,669.85 पर बंद हुए थे।