बॉलीवुड के इन स्टार्स ने पर्दे पर कभी किया रोमांस कभी बने भाई-बहन
देव आनंद-ज़ीनत अमान, जॉन अब्राहम-दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन-असिन जैसी बॉलीवुड जोड़ियों ने पर्दे पर रोमांस करने के अलावा भाई-बहन का रोल किया। 'बाजीराव मस्तानी' और 'गुंडे' में रोमांस करते दिखे रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा 'दिल धड़कने दो' में बहन-भाई बने थे। हेमा मालिनी से कई फिल्मों में रोमांस करने वाले अमिताभ बच्चन 'गहरी चाल' में उनके भाई बने थे।