बॉलीवुड की सबसे डरावनी शूटिंग लोकेशन में शूट हुआ था 'चुम्मा-चुम्मा' गाना; कैसे बना था हॉरर स्पॉट?

मुंबई स्थित 'मुकेश मिल्स' को बॉलीवुड की सबसे डरावनी शूटिंग लोकेशन कहा जाता है जहां अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु समेत कई ऐक्टर्स ने शूटिंग की है। इसी लोकेशन पर गाने 'चुम्मा-चुम्मा' की शूटिंग भी हुई थी। दरअसल, 1982 में इस मिल में आग लगी थी जिसमें कई मज़दूर मारे गए थे जिसके बाद से यह जगह भूतिया मानी जाने लगी।

Load More