बॉलीवुड छोड़ने वाली अथिया ने कौन-कौनसी फिल्में कीं और कितनी है उनकी नेटवर्थ?

बॉलीवुड छोड़ने वाली अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने फिल्म 'हीरो' (2015) से डेब्यू किया था और वह कुल 3 फिल्मों में मुख्य भूमिका में रहीं। इनमें 'मुबारकां' (2017) और 'मोतीचूर चकनाचूर' (2019) शामिल हैं। वह फिल्म 'गो नोनी गो' (2024) में भी नज़र आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की नेटवर्थ ₹28-29 करोड़ है।

Load More