बॉलीवुड में करिश्मा कपूर के पहले क्रश सलमान खान थे: करीना कपूर
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में ऐक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के क्रश को लेकर बताया है कि करिश्मा का बॉलीवुड में पहला क्रश ऐक्टर सलमान खान थे। वहीं, करीना के सलमान का नाम लेते ही करिश्मा ने चौंकने वाला रिएक्शन दिया। करिश्मा के रिएक्शन देते ही करीना भी उनके साथ मुस्कुराने लगीं।