भजन गायक रफीक सागर का हुआ निधन

बीकानेर (राजस्थान) के मशहूर भजन व सूफी गायक रफीक सागर का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनके भजन 'सपने में सखी देखो नंद गोपाल' ने उन्हें खासी लोकप्रियता दिलाई थी। रफीक सागर के बेटे राजा हसन बॉलीवुड सिंगर हैं जिन्होंने फिल्म 'हीरामंडी' का 'सकल बन' गाना और फिल्म 'लवरात्रि' का 'ढोलिडा' गाना गाया है।

Load More