बाल विवाह के बाद बिहार में बहू का 9वीं में दाखिला कराने स्कूल पहुंची सास
सुपौल (बिहार) में बाल विवाह के बाद नाबालिग बहू का 9वीं में दाखिला कराने स्कूल पहुंची सास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला ने कहा, "वह (बहू) जहां तक पढ़ेगी वहां तक पढ़ाऊंगी।" कई लोगों ने बाल विवाह को लेकर महिला की आलोचना की है जबकि कुछ लोग सास की पहल की सराहना कर रहे हैं।