बालक, तेरे कंधे में दर्द होगा आज: यूपी में जनसभा में हाथ हिला रहे बच्चे से PM मोदी

कानपुर (यूपी) में शुक्रवार को जनसभा में हाथ हिला रहे एक बच्चे को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने उससे कहा, "इधर एक बालक कबसे हाथ उठा रहा है, तेरे कंधे में दर्द होगा आज, थक जाओगे।" प्रधानमंत्री ने यूपी में ₹47,600 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है।

Load More