बेशर्म गिद्ध: फिल्म के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रजिस्टर कराने की होड़ पर प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रजिस्टर कराने को लेकर मची होड़ की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट शेयर कर 'X' पर लिखा है, "बेशर्म गिद्ध।" रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म का टाइटल दर्ज कराने के लिए कई आवेदन किए गए हैं जिनमें 'पहलगाम: द हॉरिफिक टेरर' भी शामिल है।