बेस्ट फूड्स वे हैं जिनमें लेबल नहीं होता, सामग्री नहीं लिखी होती: फूड फार्मर रेवंत
भारतीय खाद्य उद्योग में मिलावट के खिलाफ क्रांति छेड़ने वाले और बड़े-बड़े फूड ब्रैंड्स के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले 'फूड फार्मर' रेवंत हिमतसिंगका ने रणवीर अलाहबादिया के एक पॉडकास्ट में कहा है, "बेस्ट फूड प्रोडक्ट्स वे हैं जिनमें लेबल नहीं होता।" उन्होंने कहा, "ये वे फूड्स हैं जिनमें सामग्रियां लिखी नहीं होतीं जैसे कि फल, सब्ज़ी, नट्स और दही।"