बॉस ने महिला को छुट्टी के दिन ऑफिस आने का दिया ऑर्डर, कहा- काम नहीं किया तो बोनस काट लूंगा

यूके के वर्कप्लेस एक्सपर्ट ने महिला कर्मचारी और उसके बॉस की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। छुट्टी के दिन ऑफिस आकर काम करने का ऑर्डर मिलने पर जब महिला ने विरोध किया तो बॉस ने उसे बोनस खो देने की धमकी दी। आलोचना करते हुए एक यूज़र ने कहा, "बॉस के पहले मेसेज...का ही जवाब नहीं देना चाहिए था।"

Load More