बिहार के 6 ज़िलों से देश के 6 राज्यों के लिए चलेंगी 500 नई बसें: रिपोर्ट
'हिन्दुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर, पटना, गया, पूर्णिया, दरभंगा और मुज़फ्फरपुर के प्रमंडल मुख्यालय से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए 500 नई बसें चलाएगा। दुर्गा पूजा से पहले इन बसों को शुरू करने की योजना है। निगम की बसों के अलावा पीपीपी मोड में भी बसें चलाई जाएंगी।