बिहार के 6 नए छोटे हवाईअड्डाें से जल्द उड़ानें शुरू करेगी स्पिरिट एयर

बिहार में केंद्र सरकार की 'उड़ान योजना' के तहत राज्य के छह छोटे हवाई अड्डों मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मिकीनगर, मुंगेर और मुज़फ्फरपुर से जल्द ही विमान उड़ान भरना शुरू करेंगे। स्पिरिट एयर एलएलपी नामक एयरलाइन कंपनी को इन हवाई रूटों पर संचालन की अनुमति मिल चुकी है और ये सभी हवाई अड्डे बिहटा एयरपोर्ट और वाराणसी से जुड़ेंगे।

Load More