बिहार के गांव में ब्राह्मणों से पूजा करवाने पर लगी रोक, क्या है वजह?
मोतिहारी (बिहार) के एक गांव में ब्राह्मणों से पूजा करवाने पर प्रतिबंध लग गया है। ग्रामीणों ने जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं जिसपर लिखा है, "इस गांव में ब्राह्मणों का पूजा कराना सख्त मना है। पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे।" एक ग्रामीण ने बताया कि इटावा में कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में ऐसा किया गया है।