बिहार के टाइगर रिज़र्व में चल रही थी शराब पार्टी, छापेमारी में 4 वनपाल समेत 9 लोग गिरफ्तार
बगहा (बिहार) के वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में शनिवार देर रात शराब पार्टी करते हुए 4 वनपालों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी और शराब पार्टी में 4 वनपालों के अलावा 5 सिविलियन शामिल थे। मौके से बीयर की 2 दर्जन केन बरामद हुई हैं।