बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की घोषणा, 6 ज़िलों में बनेंगे पीपा पुल
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, बक्सर व भोजपुर ज़िले में 6 नए पीपा पुल बनाने की घोषणा की है। बकौल सिन्हा, अगले 5 वर्षों के लिए पुलों को सुरक्षित रखने, तय समय पर खोलने व लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलों के निर्माण को मंज़ूरी मिली है।