बिहार के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 35 बच्चे हुए बीमार, उपचार जारी
सुपौल (बिहार) के वसंतपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय रानीगंज में मध्याह्न भोजन करने के बाद 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, लेकिन प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।