बिहार के रक्सौल से हल्दिया तक 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने दी मंज़ूरी
केंद्र सरकार ने बिहार के रक्सौल से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) तक ₹54,000 करोड़ की लागत से बनने वाले सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को मंज़ूरी दे दी है। इसका निर्माण कार्य 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। यह एक्सप्रेसवे 11 ज़िलों से होकर गुज़रेगा और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व पड़ोसी देश नेपाल के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।