बिहार के रघुनाथपुर रेल दुर्घटना में हुआ बड़ा खुलासा, पटरी में खामी के चलते हुआ था हादसा
अक्टूबर-2023 में बक्सर (बिहार) के पास रघुनाथपुर स्टेशन पर आनंद विहार से कामख्या जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। बकौल रिपोर्ट, हादसा पटरी में खामी का समय से पता न लग पाने के कारण हुआ था। इस घटना में 4-लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।