बिहार की शाही लीची-मखाना का विदेश में एक्सपोर्ट होगा आसान, खुलेगा एपीडा का क्षेत्रीय कार्यालय

पटना में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के क्षेत्रीय कार्यालय को खोलने की केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। मीठापुर कृषि भवन परिसर में जगह आवंटित की गई है। इससे बिहारी उत्पादों (शाही लीची, जर्दालु आम, कतरनी चावल व मखाना) को विदेश में निर्यात के लिए अब पटना से ही हरी झंडी मिल जाएगी।

Load More