बिहार कैबिनेट की बैठक में आज किन प्रमुख एजेंडों पर लगी मुहर?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 69 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें 5वें, छठे व 7वें केंद्रीय वेतनमान में वेतन/पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता/राहत बढ़ाने, सहकारिता विभाग में 333 पद सृजित करने, गया शहर का नाम 'गया जी' करने, किसान सलाहकार योजना पर ₹125.95 करोड़ खर्च करने आदि एजेंडों पर मुहर लगी।

Load More