बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, कलाकारों को मिलेगी पेंशन; सीता मंदिर पर खर्च होंगे ₹883 करोड़

बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 24 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना की शुरुआत होगी जिसके तहत कलाकारों को शर्तों के साथ ₹3000/माह दिए जाएंगे। इस योजना के लिए ₹1 करोड़/वर्ष खर्च होंगे। मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को स्वीकृति दी गई है। वहीं, सीतामढ़ी में बनने वाले सीता मंदिर पर करीब ₹883 करोड़ खर्च होंगे।

Load More