बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने CGL 4 की आवेदन प्रक्रिया को किया स्थगित, नोटिस जारी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल-4) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। आयोग के मुताबिक, आवेदन की नई तारीख जानकारी जल्द जारी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थी अपडेटेड सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट https//bssc.bihar.gov.in पर अपनी निगाह बनाए रखें।