बिहार में 'गांधी जी' की प्रतिमा को पहनाई गई BJP की टोपी, थमाया गया 'कमल' का झंडा; मचा बवाल

मुज़फ्फरपुर (बिहार) में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा को बीजेपी की टोपी और पट्टा पहनाया गया और प्रतिमा के हाथ में 'कमल' वाला झंडा भी थमा दिया गया। इसको लेकर आरजेडी व कांग्रेस के नेताओं ने सड़क पर बवाल मचाया और इसे बापू का अपमान बताते हुए प्रतिमा को गंगाजल से धोया।

Load More