बिहार में 'डॉग बाबू' के बाद ट्रैक्टर के निवास प्रमाण पत्र के लिए दिया गया आवेदन
पूर्वी चंपारण (बिहार) में ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। आवेदक का नाम 'सोनालिका ट्रैक्टर', पिता का नाम 'स्वराज ट्रैक्टर' और माता का नाम 'कार देवी' लिखा है जबकि तस्वीर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की है। इससे पहले 'डॉग बाबू' नाम से कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ था।