बिहार में 'पुलिस की पिटाई' से महिला की हुई मौत; पुलिसकर्मी ने कहा- प्याज़ सुंघाओ, उठ जाएगी
पटना (बिहार) में एक घर में पुलिस रेड के दौरान एक महिला की मौत हो गई हैै। परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से महिला की मौत हुई। मृतका की बहू ने कहा कि पिटाई से सास के बेहोश होेने पर एक महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि 'प्याज़ सुंघाओ...उठ जाएगी' लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।