बिहार में 3 साल तक छुट्टी पर रहकर वेतन लेती रही सरकारी अस्पताल की नर्स, 2 बार इंक्रीमेंट भी हुआ

भागलपुर (बिहार) स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक स्टाफ नर्स द्वारा 3 साल तक छुट्टी में रहने के बावजूद पूरा वेतन लिए जाने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत नर्स मार्च 2022-मार्च 2025 तक छुट्टी पर रही जिस दौरान उसे ₹28 लाख का भुगतान किया गया और 2022-2023 में इंक्रीमेंट भी दिया गया।

Load More