बिहार में 4000 से ज़्यादा लोकसेवक दागी, शिक्षा विभाग सबसे भ्रष्ट: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में सरकारी विभागों में 4000 से ज़्यादा लोकसेवक दागी हैं जिनपर मुकदमें चल रहे हैं। निगरानी विभाग ने दिसंबर-2024 तक दर्ज कांडों की सूची संबंधित विभागों, प्रमंडलीय आयुक्त और ज़िलाधिकारियों को भेजी है। निगरानी विभाग के पत्र के मुताबिक, सबसे अधिक शिक्षा विभाग में 962 लोकसेवकों पर मुकदमा दर्ज है जिनमें 400 से अधिक शिक्षक हैं।