बिहार में CM नीतीश की आलोचना करने पर मुखिया ने महात्मा गांधी के परपोते को कार्यक्रम से भगाया
मोतिहारी (बिहार) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करने पर सोमवार को महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को गांव के मुखिया ने कार्यक्रम से भगा दिया। तुषार गांधी ने कार्यक्रम से बाहर आकर लोगों को आपबीती सुनाई और मुखिया को गोडसे का वंशज करार दिया। गांधी इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं और 12-जुलाई से पदयात्रा कर रहे हैं।