बिहार में DSP पर फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी 'फूफा' एनकाउंटर में ढेर
भागलपुर (बिहार) में एसटीएफ व ज़िला पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा को मार गिराया है। बकौल रिपोर्ट्स, एनकाउंटर में दोनों ओर से करीब 30 राउंड फायरिंग हुई व सीने और पैर में गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। गुरुदेव ने 2022 में एक डीएसपी पर गोली चलाई थी जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।