बिहार में SIR सत्यापन में हुई बड़ी चूक, दो पाकिस्तानी महिलाओं को मिला वोटर पहचान पत्र
भागलपुर में बड़ा खुलासा हुआ है, गृह मंत्रालय की जांच में दो पाकिस्तानी महिलाओं, इमराना और फिरदौसिया, के नाम भारतीय वोटर लिस्ट में पाए गए। दोनों के पास वोटर ID है और SIR सत्यापन भी हो चुका था। DM ने नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। यह मामला चुनावी प्रक्रिया और नागरिकता जांच पर गंभीर सवाल उठाता है।