बिहार में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम से आवास प्रमाणपत्र की दी गई अर्ज़ी
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान शरारती तत्वों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नाम से समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में आवास प्रमाणपत्र का फर्ज़ी आवेदन किया। जांच में फोटो, आधार और पते में छेड़छाड़ पाई गई। 4 अगस्त को आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया। अब साइबर थाना में शिकायत दर्ज कर, IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।