बिहार में आयुष डॉक्टर के 2,619 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुआ आवेदन

बिहार की राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने आयुष डॉक्टरों के 2,619 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए 26 मई (सोमवार) सुबह 10 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और उम्मीदवार 15 जून तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसमें आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) के 1411 पद, आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 पद और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 पद हैं।

Load More