बिहार में कोर्ट के आदेश पर DM-SP ऑफिस की होगी नीलामी, जानिए क्या है मामला?
मधुबनी (बिहार) कोर्ट ने डीएम-एसपी ऑफिस समेत कलेक्ट्रेट को एक कंपनी को 15 दिनों में ₹4.17 करोड़ ना देने पर नीलामी का आदेश दिया है। दरअसल, एक मिल के बंद होने पर सरकार को उसका संचालन और कंपनी को उसे माल देना था लेकिन इसका अनुपालन ना होने के कारण अब कलेक्ट्रेट को नीलाम कर कंपनी को पैसा चुकाया जाएगा।