बिहार में गोली मारकर की गई मां और बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
खगड़िया (बिहार) के महद्दीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले मां फूला देवी (60) को गोली मारी और फिर उनके बेटे पंकज कुमार (35) की गोली मारकर गर्दन काट दी। पुरानी रंजिश के तहत हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।