बिहार में घटेगा सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं का आवेदन शुल्क, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
बिहार कैबिनेट की मंगलवार सुबह हुई बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में कटौती करने का फैसला लिया गया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रारंभिक परीक्षा शुल्क ₹100 करने और मेन्स परीक्षा में कोई फीस नहीं लेने का एलान किया था।