बिहार में चचेरे भाइयों ने दो सगे भाइयों पर चलाई गोली, एक की मौत व दूसरे की हालत नाजुक

भोजपुर (बिहार) के आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी। इसमें भगवान सिंह (42) की मौके पर मौत हो गई, जबकि ददन सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हैं। विवाद 22 बीघा जमीन के बंटवारे और जबरन खेत लिखवाने को लेकर हुआ था।

Load More