बिहार में चचेरे ससुर को दिल दे बैठी बहू; अपनी फरार बीवी को खोजने वाले को ₹20,000 इनाम देगा पति
मुज़फ्फरपुर (बिहार) में एक महिला अपने चचेरे ससुर संग भाग गई जिसके बाद उसके पति ने उसे खोजकर लाने वाले को ₹20,000 का इनाम देने का एलान किया है। बकौल रिपोर्ट्स, महिला की शादी को 13 साल हो चुके हैं और उसका पति मुंबई में मज़दूरी करता है। पति की गैर-मौजूदगी में उसका चचेरे ससुर से अफेयर हो गया था।