बिहार में जेल गए कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्साए लोगों ने मदन चौक किया जाम

हाजीपुर (बिहार) मंडल कारा में शराब मामले में बंद कैदी अशोक चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने महनार के पटेल चौक व मदन चौक पर टायर जलाकर हंगामा किया। अशोक की गिरफ्तारी महनार पुलिस ने की थी। परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां शव देख कोहराम मच गया। पुलिस बल तैनात किया गया।

Load More