बिहार में तीन बच्चों की मां ने नाबालिग बच्ची को राजस्थान ले जाकर की समलैंगिक शादी
दरभंगा (बिहार) में एक महिला ने एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर उससे समलैंगिक विवाह किया है। आरोपी महिला पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति और नाबालिग बच्ची को राजस्थान से बरामद कर दरभंगा की कोर्ट में पेश किया है। नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।