बिहार में थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई, जाति पूछकर पिटाई करने के बाद बताई वजह

बिहार में एक थानाध्यक्ष ने 26-वर्षीय टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी पिटाई की है। बकौल रिपोर्ट्स, पीड़ित अपने टेंपो से सवारियां उतार रहा था और इस दौरान पीछे से आ रहे दारोगा ने देरी से साइड देने पर उसकी पिटाई की। आरोप है कि दारोगा ने टेंपो चालक की जाति पूछी और कहा कि ब्राह्मण उसके दुश्मन हैं।

Load More