बिहार में दुकान में लौंगलता मिठाई बनाते दिखे शिक्षा विभाग के ACS सिद्धार्थ, सामने आया वीडियो

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने एक दुकान में अपने हाथों से लौंगलता मिठाई बनाई जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, यह वीडियो नालंदा के राजगीर का है जहां दौरे के दौरान एसीएस सिद्धार्थ चाय पीने के लिए एक दुकान में गए थे और वहां लौंगलता बनती देख वह भी बनाने में लग गए।

Load More