बिहार में पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ FIR हुई दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
बेगूसराय (बिहार) में पत्रकार व यूट्यूबर अजीत अंजुम के खिलाफ वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के दौरान बाधा डालने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। अंजुम और उनकी यूट्यूब टीम पर बिना अनुमति के सभागार में घुसकर बूथ अधिकारी से पूछताछ करने का आरोप है। यह एफआईआर साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ मोहम्मद अंसारुल हक ने दर्ज करवाई है।