बिहार में बेरहम हुई गंगा नदी, भोजपुर, बक्सर और भागलपुर समेत कई ज़िले बाढ़ में डूबे
बिहार में गंगा नदी के उफान से भागलपुर के शहरी क्षेत्र के अलावा कई गांवों में पानी फैल गया है। इससे नैशनल हाईवे-80 पर भी आवागमन बंद होने का खतरा है। वहीं, भोजपुर में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा, बक्सर, मुंगेर और बेगूसराय में भी बाढ़ आ गई है।