बिहार में ब्लूटूथ का बना दिया गया निवास प्रमाण पत्र, वायरल हुई प्रमाण पत्र की तस्वीर
बिहार के बाढ़ अंचल कार्यालय ने एक आवेदक को जारी किए निवास प्रमाण पत्र में नाम के स्थान पर 'ब्लूटूथ (नॉइज़)' और फोटो की जगह ब्लूटूथ डिवाइस की तस्वीर लगा दी है। बताया जा रहा है कि यह आवेदन जानबूझकर किया गया था ताकि सरकारी सत्यापन प्रक्रिया की खामियां उजागर हो सकें। प्रमाण पत्र की तस्वीर वायरल हो गई है।