बिहार में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने बरसाए पत्थर, छत से कूदकर भागे आरोपी
पटना (बिहार) में एक केस के 5 आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उनके परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, इस दौरान आरोपी छत से कूदकर फरार हो गए जबकि एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।