बिहार में भैंस की पीठ पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे RJD विधायक को भैंस ने गिराया, वीडियो हुआ वायरल
बिहार में बुधवार को महागठबंधन द्वारा कराए गए 'चक्का जाम' के दौरान शेखपुरा में आरजेडी विधायक विजय सम्राट विरोध प्रदर्शन के लिए भैंस की पीठ पर बैठ गए और भैंस ने तुरंत उन्हें नीचे गिरा दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, विजय सम्राट आज शहर में घूम-घूमकर बाज़ार को बंद करवाते दिखे।