बिहार में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 5 लोगों की हुई मौत व 15 से अधिक घायल
सारण (बिहार) में सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। बकौल रिपोर्ट्स, पिकअप वाहन की रफ्तार बहुत तेज़ थी और इसी दौरान उसका टायर फट गया। खबर के मुताबिक, पिकअप सवार लोग भूंजे के लिए मक्का कुटाई कराने वैशाली जा रहे थे।