बिहार में मगरमच्छ ने नहर से निकलकर बच्चे को पानी में खींचा, कमर तक चबा गया पैर; हुई मौत
पश्चिम चंपारण (बिहार) में रविवार को मगरमच्छ के हमले में कविराज मुखिया नामक शख्स के इकलौते 7-वर्षीय बेटे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा नहर में नहाने आया था और विशालकाय मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींच लिया और उसका पैर कमर तक चबा गया। घंटों खोजबीन के बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया।